Jyotish or Vastu Solutions easy & Numerology, Raki Hiling Color therapy Master. Vastu Guru-Mkpoddar. ज्योतिष और वास्तु समाधान, ऑफ़िस, दूकान,फ़ैक्ट्री, पारिवारिक कलह,विवाह में देरी, शिक्षा बाधा, कोट केस बाधा, भुत-प्रेत बाधा, किया कराया, और नौकरी में बाधा आ रही है तो सम्पर्क करें हमारे WhatsApp no 9333112719. पर ।
Saturday, 19 March 2022
क्या आपकी कुण्डली में राजनीति योग है
Astha Jyotish
राजनीति के लिए कौन से ग्रह होते हैं जिम्मेदार
ज्योतिष विद्या के अनुसार 4 ग्रह किसी भी व्यक्ति को कुशल और चालाक राजनेता बना सकते हैं।
राहु
ज्योतिष में राहु को राजनीति का ग्रह माना गया है। यदि किसी की कुंडली में राहु का संबंध दशम भाव से हो या यह स्वयं दशम में हो तो व्यक्ति कुशल और प्रखर राजनेता बनता है।
गुरु
राजनीति का कारक दूसरा ग्रह गुरु होता है। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु उच्च हो और दशम से संबंध रखे तो व्यक्ति एक अच्छा राजनेता बनता है।
बुध
कुंडली में बुध मजबूत होने पर व्यक्ति एक अच्छा वक्ता होने के साथ उसके अंदर राजनीति की अच्छी समझ होती है।
सूर्य
सूर्य मान-सम्मान और यश का कारक है। सूर्य लग्न, चौथा, नवम या दशम में हो तो व्यक्ति राजनीति में उच्च पद प्राप्त करता है।
कुंडली का लग्न भाव और राजनीति कनेक्शन
कुंडली के पहले भाव या घर को लग्न भाव कहा जाता है। इस घर में जो राशि होती है, कुंडली उसी लग्न की मानी जाती है।
मेष लग्न
अगर किसी जातक की कुंडली मेष लग्न की हो और इसके सूर्य, मंगल, शनि और राहु शुभ हो तो व्यक्ति राजनेता बनता है।
वृषभ लग्न
वृषभ लग्न की कुंडली राहु के साथ शुक्र भी शुभ हो तो राजनीति में प्रखरता आती है।
मिथुन लग्न
मिथुन लग्न की कुंडली में शनि, सूर्य, बुध अच्छी स्थिति में होने से व्यक्ति राजनीति में नाम कमाता है।
कर्क लग्न
कर्क लग्न की कुंडली में शनि, मंगल, राहु, सूर्य, बुध लाभ की स्थिति में हो तो राजनीति में यश मिलता है।
सिंह लग्न
सिंह लग्न की कुंडली में सूर्य, चंद्र, बुध, गुरु, मंगल, राहु के कारण व्यक्ति को राजनीति विरासत में मिलती है।
कन्या लग्न
बुध के साथ सूर्य, राहु, गुरु, शनि शुभ हों तो व्यक्ति राजनीति में रुचि लेता है और सफल होता है।
तुला लग्न
सूर्य, गुरु, शनि, मंगल की वजह से राजनीति में अपार सफलता पाता है।
वृश्चिक लग्न
मंगल, गुरु, शनि, चंद्र, राहु के कारण व्यक्ति नेता बनता है।
धनु लग्न
सूर्य, बुध, शुक्र की शुभ स्थिति के कारण व्यक्ति नेता बनता है।
मकर लग्न -
राहु, बुध, शुक्र के शुभ योगों से व्यक्ति राजनीति में प्रवेश करता है।
कुंभ लग्न
सूर्य, शुक्र, राहु की अच्छी स्थिति व्यक्ति को राजनीति के क्षेत्र मेंं महारत हासिल होती है।
मीन लग्न
चंद्र, शनि, मंगल, शुक्र के कारण राजनीति में सफलता मिलती है।
अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु WhatsApp करें 9333112719 पर।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
वट सावित्री व्रत 2022 तिथि मुहूर्त एवम् पूजन विधि
Astha Jyotish👉वट सावित्री व्रत कब है? 2022 में जानें डेट, शुभ मुहूर्त, महत्व व पूजन 👉ज्योतिष और वास्तु समाधान 🏠Vastu Guru_ Mk.✋ 👉WP. 9...
-
LOSU GRID or Vastu अंक शास्त्र के अंतर्गत लो-शु वर्ग की रचना सर्वप्रथम चीन में हुई, जिसकी उत्पत्ति के बारे में यह माना जाता...
-
(पुत्र प्राप्ति के लिए) दंपति की इच्छा होती है कि उनके घर में आने वाला नया सदस्य पुत्र ही हो। कुछ लोग पुत्र-पुत्री में...
No comments:
Post a Comment