Friday, 20 December 2019

लोसू ग्रिड में अपनी जन्म तिथि कैसे भरें


लोशु -ग्रिड में अपनी जन्म तिथि कैसे भरें

लोशु – ग्रिड में एक 9 बाक्स का एक वर्ग होता हैं जिसमे 1 से 9 तक नंबर लिखे होते हैं यह नम्बर अपना स्थान कभी नहीं बदलते ।
आपको लोशु -ग्रिड से अपना भविष्य जानना हैं तो अपनी जन्मतिथि को इसमें भरना होगा ।
माना कि आपकी जन्मतिथि 01/03/2004 हैं लोशु -ग्रिड का चित्र देखकर जो नम्बर जहॉ लिखा है वो नम्बर वहा लिखना होगा जैसे कि चित्र में दिखाया गया है
LO SHU GRID NUMERLOGY
अब जन्मतिथि 01/03/204 का मुलांक देखना है तो इसका मूलांक 1 होगा क्योंकि जन्म 1 तारीख को हुआ अगर जन्म 15 तारीख का है तो 1+5=6 अर्थात मूलांक 6 होगा। भाग्यांक निकालने के लिए 01/03/2004 को जोडना होगा जैसे 1+3+2+4=10 ! 1+0=1 ,इस जन्मतिथि का भाग्यांक 1 होगा

 अब मुलांक व भाग्यांक को भी लोशु -ग्रिड के बाक्स में निर्धारित स्थान पर लि़खते हैं इस प्रकार भविष्य का मूल्यांकन कर सकते हैं

इस जन्म तिथि में 4,3,2,1 नम्बर आए है

तो नम्बर 4 सम्पत्ति का होता हैं अर्थात जातक के पास अपनी सम्पत्ति होगी
1 नम्बर केरियर संबंधी होता हैं 2 नम्बर आने के कारण जातक की शादीशुदा जिंदगी अच्छी होगी, 3 नम्बर के प्रभाव से परिवार व स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा
लेकिन 9 नम्बर के न होने से प्रसिद्धि कम रहेंगी 8 नम्बर न होने से पढ़ाई ज्यादा नही सामान्य रहेगी शुक्र का नम्बर 6 न होने से भोग विलास का जीवन का आभाव रहेगा 5 नम्बर न होने से आलसी प्रवृति का होगा ।
Astrology or Vastu से सम्बंधित समस्या का समाधान के लिए संपर्क करें wp 9333112719पर ।

No comments:

Post a Comment

वट सावित्री व्रत 2022 तिथि मुहूर्त एवम् पूजन विधि

Astha Jyotish👉वट सावित्री व्रत कब है? 2022 में जानें डेट, शुभ मुहूर्त, महत्व व पूजन 👉ज्योतिष और वास्तु समाधान 🏠Vastu Guru_ Mk.✋ 👉WP. 9...